Budget 2024: अंतरिम बजट कैसा हो? मनीकंट्रोल ने दी यह सलाह

मनीकंट्रोल के एडिटर्स और एक्सपर्ट्स ने अंतरिम बजट के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को खास सलाह दी 

आइए जानते हैं मनीकंट्रोल ने क्या सलाह दी

इंडिया की इकोनॉमी सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी होगी इससे दुनिया पर इसका असर भी बढ़ेगा

इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ में कई चीजों का हाथ है. इनमें Capital Expenditure पर फोकस प्रमुख है

जिन्हें  एडिटर्स और Policymakers के ध्यान में लाना जरूरी समझते हैं

नई रीजीम कम टैक्स रेट के साथ Individual पर टैक्स का बोझ घटाने का एक रास्ता है

Income Tax

यह बजट इनकम टैक्स स्लैब और Rate Structure शुरू करने का मौका हो सकता है

Movable & Immovable Property को बेचने पर हुए मुनाफे पर कैपिटल गेन्स टैक्स लगता है

Capital Gains Tax

इसके आधार पर मुनाफे पर लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल Gains टैक्स लगाया जाता है

अंतरिम बजट में कैपिटल गेन्स टैक्स के नियमों को आसान बनाने का मौका है

Interim Budget

सरकार को सभी Financial Assets के लॉन्ग टर्म के होल्डिंग पीरियड को एक समान बनाने की जरूरत है

STT की शुरुआत 2004 में हुई थी कई तरह के सिक्योरिटी से जुड़े ट्रांजेक्शन पर यह लगता है

Securities Transaction Tax

डिविडेंड लेने वाले को उस पर टैक्स चुकाना पड़ता है

पब्लिक इनवेस्टमेंट ग्रोथ में बड़ा रोल होगा इसके साथ ही Fiscal Consolidation की कोशिश होगी 

Government Finance

 टैक्स कलेक्शन बजट अनुमान से काफी ज्यादा रहा है