बजट में हो सकता हैं टूरिज्म सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान

बजट में हो सकता हैं टूरिज्म सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश करते वक्त सबसे ज्यादा संभावना वाले जिन 4 सेक्टर के बारे में बताया था, उनमें टूरिज्म शामिल था

 वित्तमंत्री ने कहा था कि इन सेक्टर में अमृतकाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा

ओवर ऑल ग्रोथ में इनकी बड़ी हिस्सेदारी होग. उन्होंने यह भी कहा था कि टूरिज्म सेक्टर में Entrepreneurship के लिए काफी संभावनाएं हैं

बजट भाषण में उन्होंने कहा था कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में राज्यों का सहयोग लिया जाएगा

 इससे घरेलू और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी

टूरिज्म के नए Destination को डेवलप करने पर फोकस किया गया. इस सेक्टर से जुड़े लोगों की स्किल को बेहतर बनाने की कोशिश शुरू की गई

सरकार कम से कम 50 टूरिज्म Destinations को विकसित करने की कोशिश कर रही है. पर्यटकों की सुरक्षा पर भी फोकस बढ़ाया जा रहा है

टूरिज्म मंत्रालय ने Rural टूरिज्म Village पोर्टल की भी शुरुआत की है. इस पोर्टल पर Rural Destinations और Homestay के बारे में जानकारियां उपलब्ध हैं

प्रसाद स्कीम (Prashad Scheme) के तहत सरकार देशभर में धार्मिक ओर हेरिटेज साइट्स पर पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ा रही है

टूरिज्म स्पॉट्स पर कार्बन Emission में कमी लाने के लिए सोलर प्लांट्स लगाए जा रहे हैं. ईवी चार्जिंग Station बनाए जा रहे हैं

अमृत धरोहर स्कीम के तहत सरकार ने अगले तीन साल में Westland के अधिकतम इस्तेमाल के साथ ही Biodiversity को बढ़ावा देने का लक्ष्य तय किया है