लखनऊ में है शीशे की भूल भुलैया!
बड़े इमामबाड़े की ऐतिहासिक भूल भुलैया अब पुरानी हो चुकी है.
वहीं अब आर्टिफिशियल भूल भुलैया पर्यटकों के लिए तैयार हो गई है.
जिसमें आपको चारों ओर शीशे ही शीशे मिलेंगे.
हर शीशा आपको ऐसा नजर आएगा जैसे वहीं से बाहर निकलने का रास्ता है.
ऐसे में बाहर का रास्ता खोजना बहुत मुश्किल हो जाता है.
इसे आप शीशे की दुनिया या शीशे की भूल भुलैया दोनों नाम दे सकते हैं.
यह भूल भुलैया एशिया के सबसे बड़े मॉल लुलु के सेकंड फ्लोर पर खुला है.
यहां पर सिर्फ 100 रुपए में फूल मनोरंजन होता है.
वहीं तीन साल तक के बच्चों का अंदर जाना पूरी तरह से फ्री किया गया है.
औषधीय गुणों से भरपूर है ये डबल साइज अंगूर
औषधीय गुणों से भरपूर है ये डबल साइज अंगूर