बिजनेसमैन का अजब शौक! सोना-चांदी छोड़ खरीदी ईंट
मेरठ के एक व्यापारी ने आरबीआई से एक कीमती ईट खरीदा है.
आरबीआई द्वारा फटे हुए नोटों को डिस्ट्रॉय कर इसे तैयार किया गया है.
पुरानी चीज रखने के शौकीन है ईट मालिक अजय कुमार गोयल.
भले ही यह ईंट सोने-चांदी की ना हो लेकिन उनके लिए सबसे अनमोल है.
इस ईंट की काफी देखभाल करनी पड़ती है.
यह पुराने नोटों से बनी हुई होती है.
इसको पूरी तरह से उन्होंने लेमिनेशन कराया हुआ है.
इसमें एक रुपये से लेकर एक हजार रुपये के फटे नोट लगे हुए हैं.
इसका कुल वजन 1 किलो है.
मिनरल्स और विटामिन्स चाहिए तो खाइए ये..