बिहार में मूंग लिट्टी की धूम...दीवाने हैं लोग

लिट्टी तो आपने बहुत खाई होगी.

वहीं दरभंगा में मिलने वाली ये लिट्टी खास है.

यह लिट्टी 12 मसाले के मिश्रण कर मूंग दाल से बनी है. 

मूंग दाल से लिट्टी बनाने की कला दुकानदार ने राजस्थान में सीखी थी. 

8 रुपए प्रति पीस के हिसाब से मूंग दाल वाली लिट्टी मिलती हैं. 

दिन भर में दुकानदार तीन बार मूंग दाल लिट्टी बनाते हैं. 

एक बार में 350 तक लिट्टी की बिक्री हो जाती है. 

दरभंगा में चट्टी चौक के पास ये दुकान हैं.  

बड़ी संख्या में लोग मूंग दाल लिट्टी खाने आते हैं.