दिल्ली के इस मंदिर में पक्षियों का होता है इलाज!

पुरानी दिल्ली अपने आप में कई इतिहास और संस्कृतियों को खुद में समेटे हुए हैं. 

इन्हीं संस्कृतियों में से एक है, श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर.

जिसे मुगल शासक शांहजहां के समय में बनाया गया था. 

श्री दिगंबर जैन मंदिर को पुरानी दिल्ली का सबसे पुराना जैन मंदिर भी माना जाता है.

लाल किले के सामने स्थित यह लाल मंदिर जैन धर्म का सबसे पुराना मंदिर है. 

इस मंदिर का निर्माण 1656 में किया गया था. 

इससे जुड़ी कई ऐतिहासिक कहानियां और रोचक तथ्य हैं.

इस मंदिर में पक्षियों के लिए एक चैरिटेबल हॉस्पिटल भी चलाता है.

जहां असहाय पक्षियों का इलाज किया जाता है.