इंदौर में अनोखे अंदाज़ में हुआ है गणपति के पंडाल का सजावट

देशभर में गणेश उत्सव की धूम है.

सभी अपने-अपने तरीके से भगवान गणेश का स्वागत कर रहे हैं. 

मध्य प्रदेश की इंदौर में भी अलग-अलग जगह पर गणेश स्थापना की गई है.

आमतौर पर पंडाल को टेंट या फिर फूलों से सजाया जाता है.

यहां खाने की पत्तलों से सजाया गया है.

पहले के जमाने में किसी भी कार्यक्रम में पत्तल में खाना परोसा जाता था. 

 ये सेहत के साथ स्वाद व पर्यावरण की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करती है.

सराफा बाजार की दुकानों में इन्हीं पत्तों से बनी थालियों में व्यंजन परोसा जाता है.

 यही संदेश पूरे विश्व में पहुंचाने के लिए गणपति पंडाल को इनसे सजाया गया. 

यह सभी पत्तलें कूड़े कचरे में नहीं फेंकी जाएगी.

अनंत चतुर्दशी के दिन होने वाले भंडारे में इनका इस्तेमाल किया जाएगा.