अनोखा गांव! यहां हर घर का आंगन है कुंवारा
कहते है जब तक घर के आंगन में सात फेरे ना हो तो उस घर का आंगन कुंवारा रहता हैं.
देश का शायद ही ऐसा कोई आंगन होगा जो कुंवारा हो.
आटी गांव में हर घर का आंगन 350 साल से सुना है.
राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के आटी गांव में सभी शादियां मंदिर में होती है.
यहां किसी के घर मे 350 साल से शादी नहीं हुई है.
मान्यता है अगर शादी मंदिर में नहीं हुई तो बहू या बेटी की कोख सूनी रहेगी.
गांव के बेटे और बेटियों की शादियां गांव के चामुंडा माता के मंदिर में होती है.
यहां ही शादी की शहनाई बजती है और दूल्हा तोरण भी मारता है.
सात फेरों की पूरी रस्म वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवाई जाती है.
बारात के आगमन पर नववधू को भी मंदिर में रुकवाया जाता है.
मिनरल्स और विटामिन्स चाहिए तो खाइए ये..