मध्यप्रदेश के इस गांव में हर कोई 'घर जमाई'
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक अनोखा गांव है.
ग्राम निंबोला को दामादों का गांव कहा जाता है.
निंबोल गांव में 600 से अधिक दामाद प्रत्येक घर में रहते हैं.
गांव के लोगों का मानना है जिस घर में
दामाद
रहते हैं वह घर समृद्ध हो जाता हैं.
खेती किसानी से लेकर अन्य व्यवसाय में भी उनकी समृद्धि होती है.
इस गांव में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के अधिकतर दामाद रहते हैं.
यहां पर आसानी से उद्योग भी स्थापित हो जाता है.
जब भी घर पर विपदा आई तो उन्होंने यहां दामादों को रखना शुरू किया.
ऐसे उदाहरण गांव में आज भी मौजूद हैं.
खास फल: शुगर-पीलिया समेत कई बीमारियां हो जाएंगी गायब!