यूपी के इस गांव में स्थापित है रामराज्य!

यूपी के शाहजहांपुर में भावलखेड़ा गांव है.

जहां 35 सालों से थाने में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई. 

इस गांव में कभी- कभी आपसी विवाद होते है.  

उसको गांव के पंचों द्वारा बैठकर निस्तारण किया जाता है.

गलती करने वाले व्यक्ति से माफी मंगवाते है. 

जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग गले मिलते हैं.  

इस ग्राम पंचायत की कुल आबादी 2000 है.  

जिसमें से 1100 लोग प्रधान चुनने के लिए मतदान करते हैं. 

वीरेंद्र पाल ने बताया कि रामराज्य को स्थापित करने में ग्रामीणों का सहयोग है.