मोटर-कार छोड़ो, हवाईजहाज तक कर देते हैं ठीक, बिना डिग्री वाले इंजीनियरों का गांव
झारखंड के जमशेदपुर में एक ऐसा गांव है, जिसका नाम और लोगों का हुनर दोनों कमाल के हैं.
इस गांव में रहने वाले खुद को इंजीनियर मानते हैं, लोग भी इसे 'इंजीनियरों का गांव' समझते हैं.
आइये जानते हैं इस गांव में ऐसा क्या है खास, जो लोगों के बीच बना चर्चा का विषय?
इस गांव का नाम गैरज है. थोड़ा अजीब है ना? कोई बात नहीं, खबर को आखिरी तक पढ़ें, समझ जाएंगे!
जिस गाड़ी को सर्विस सेंटर वाले भी दुरुस्त नहीं कर पाते, गैरज गांव के मैकेनिक उसे चकाचक कर देते हैं.
कोई भी गाड़ी, कैसी भी क्षतिग्रस्त हो, उसकी तसल्ली-बख्श मरम्मत कर गांव के मैकेनिक नया बना देते हैं.
गैरज के बिना डिग्री वाले इन इंजीनियरों की हुनर और काबिलियत का बड़े-बड़े लोहा मानते हैं.
इस गांव में ऐसे 500 मैकेनिक हैं जो बाइक-कार, ट्रक के अलावा हवाईजहाज के कलपुर्जे की भी मरम्मत करते हैं.
इस गांव में काम करने वाले युवक इंजीनियर तो नहीं, लेकिन यह किसी इंजीनियर से कम भी नहीं हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें