पथरीली जगहों पर पौधे उगा देते हैं ये वैज्ञानिक

कहते हैं प्रतिभा को पंख लग जाए तो फिर सीमाएं उसे कहां रोक पाती हैं. 

कुछ ऐसा ही यूपी के बस्ती के लाल के साथ भी हुआ. 

डॉ. विपिन पांडेय की मेहनत आज पूरे विश्व में देश का नाम रोशन कर रही है. 

डॉ. विपिन पांडेय को यूरोपियन यूनियन की प्रतिष्ठित ग्रांट मिली है. 

 डॉ. विपिन ने एक ऐसा शोध किया, जो जलवायु परिवर्तन जैसी जटिल समस्याओं के समाधान कर रहे हैं

डॉ. विपिन को उस जींस का पता लगाने में कामयाबी मिली है.

 जो पौधों की जड़ों में यह संदेश देने का कार्य करते हैं कि कहां की मिट्टी ज्यादा कठोर है.

 इस शोध की सराहना पूरे विश्व के वैज्ञानिकों ने की है.

इससे आने वाले समय में पथरीली जमीन पर भी पौधे लगाए जा सकेंगे.