UP इस कुंड में मृत्यु के बाद मिट्टी डालने से मिलती है मुक्ति!
चित्रकूट एक पवित्र स्थल है जो कि भगवान राम की तपोभूमि मानी जाती है.
इस स्थल पर महान ऋषियों और मुनियों ने तपस्या की है.
चित्रकूट में सूरजकुंड नामक एक जलकुंड है जो कि घनी वादियों के बीच में स्थित है.
इस कुंड के पास भगवान राम ने अपने रथ को लाकर उतरा था.
इस यह स्थान चित्रकूट में महत्वपूर्ण माना जाता है.
यहां आने वाले लोगों को भगवान प्रभु राम का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
मान्यता है कि सूर्य की पहली किरण चित्रकूट में इसी स्थान पर पड़ती है.
सूरजकुंड में मृत्यु के बाद मिट्टी डालने के बाद हर व्यक्ति को मुक्ति मिलती है.
जिस कारण सूरजकुंड को एक खास पहचान मिलती है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी