अब नोएडा पानी-पानी, 400 गाड़ियां जलमग्न
हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ने के कारण हिंडन नदी उफान पर है.
हिंडन नदी लगातार खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.
जिसके कारण आसपास के करीब एक दर्जन गांवों को खाली कराया गया है.
मंगलवार शाम को ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र स्थित पुराना सूतीयाना क्षेत्र में हिंडन नदी का कहर देखने को मिला.
ओला-उबर यार्ड में करीब 400 गाड़ियां बाढ़ के पानी में डूब गई.
यह गाड़ियां उबर और ओला टैक्सी में चलने वाली बताई जा रही है.
सभी गाड़ियां पानी में तैरती हुई देखी जा रही है. जिसका वीडियो इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहा है.
गाजियाबाद बैराज पर डाउन स्ट्रीम में हिंडन में खतरे का निशान 205.85 मीटर है.
इस समय हिंडन का जलस्तर 205.65 मीटर पहुंच गया है. सामान्य तौर पर हिंडन में रोजाना 6 से 7 हजार तक पानी छोड़ा जाता है.
मलमास में सावधान रहें ये 5 राशि वाले वरना...