फौजी ने इस फल की खेती कर किसानों को चौंकाया, हर महीने कमा रहे लाखों

आमतौर पर रिटायरमेंट के बाद लोग आराम चाहते हैं.

यूपी के बागपत के रहने वाले तेजवीर सिंह चौहान की कहानी थोड़ी अलग है. 

सेना से रिटायरमेंट के बाद तेजवीर ने केले की खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं. 

यह खेती किसान को इतना फलदाई साबित हुआ कि उसकी आमदनी अन्य फसलों से दोगुनी हो गई. 

केले की खेती कर रहा किसान आजकल चर्चाओं में बना हुआ है.

6 बीघा जमीन में केले के बागान से शुरुआत की. 

आज किसान को अन्य फसलों से दोगुनी आमदनी हो रही है.

प्राकृतिक तरीके से हो रही केले की खेती को लोग देखने के लिए आते हैं.