टोल पर नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी, जल्द सैटेलाइट से कटेगा पैसा!
फिलहाल टोल का पैसा कलेक्ट करने के लिए FASTag का इस्तेमाल होता है.
इससे कार पर लगी स्टिकर के सहारे RFID टेक्नोलॉजी से पैसे कलेक्ट होते हैं.
लेकिन कई बार इससे भी लंबी कतारें लग जाती हैं.
साथ ही इसमें अकाउंट में बैलेंस भी मेनटेन करना होता है.
भविष्य में सैटेलाइट टोलिंग या GNSS टेक्नोलॉजी के जरिए टोल कलेक्ट करने तैयारी चल रही है.
NHAI ने इस सिस्टम को डेवलप करने के लिए ग्लोबल EOIs को इनवाइट किया है.
ये वर्चुअल टोल बूथ होंगे जो सैटेलाइट से कम्युनिकेट कर व्हीकल को ट्रैक करेंगे.
इससे लोकेशन और डिस्टेंस को ट्रैक कर टोल वसूला जाएगा.
इसमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों बिलिंग का ऑप्शन होगा.
क्लिक
नया मॉडल आते ही महिंद्रा की इस SUV ने दिखाया जलवा, ताबड़तोड़ हुई सेल, कीमत 7.49 लाख से शुरू