UPI Lite X:
पेमेंट के लिए इंटरनेट? जरूरत नहीं
UPI Lite X फीचर की मदद से आप बिना इंटरनेट UPI पेमेंट कर सकते हैं.
भीम ऐप पर UPI Lite X फीचर लाइव हो चुका है.
इसके लिए भीम ऐप खोलें और UPI Lite X Balance मेनू पर जाएं.
यहां आने के बाद आपको लाइट फीचर इनेबल करना होगा. Enable पर टैप करें.
टिकबॉक्स को टॉगल करें और फिर Enable Now पर टैप करें.
अब UPI Lite wallet में फंड जोड़ने के लिए अमाउंट लिखें.
इसके बाद Enable UPI Lite X बटन पर क्लिक करें.
आपको UPI पिन दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
वॉलेट में फंड जुड़ने के बाद आप UPI Lite X यूज कर पाएंगे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें