जन्नत से कम खूबसूरत नहीं है भारत का ये तालाब, नजारें कर देंगे मंत्रमुग्ध

भोपाल घूमने आए, तो एक बार भोजताल तालाब (वर्तमान में बड़े तालाब) जरूर जाऐं.

तालों के लिए प्रसिद्ध भोपाल का बड़ा तालाब काफी फेमस हैं.

यह तालाब राजधानी के लोगों के लिए पानी का मुख्‍य स्तोत्र है.

तालाब भोपाल के पश्चिमी तट पर बना हुआ है, जिसका प्राकृतिक दृश्‍य लोगों को दीवाना बनाता है.

इस तालाब में 365 नदियों के जल का समावेश है. इस तालाब को राजा भोज ने बनवाया था.

भोपाल के ताल का नाम 'राजा भोज' के नाम पर ही रखा गया था.

संत के कहने पर चर्म रोग से निजात पाने के लिए राजा भोज ने इस तालाब का निर्माण कराया था.

इस सुंदर झील का निर्माण कोलांस नदी पर मिट्टी का बांध बना कर किया गया था.

कहा जाता है कि राजा भोज ने सीमा की सुरक्षा की दृष्टि से भोपाल शहर की स्‍थापना करवाई थी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें