पिता ने बेचे पान, बेटी PCS-J टॉपर , बनी जज

UPPSC के PCS-J 2022 में कानपुर की निशी गुप्ता ने नंबर-1 रैंक पाई.

निशी के माता-पिता इंटरमीडिएट पास हैं.

27 साल की निशी बचपन से वकील बनना चाहती थीं.

निशि ने UP न्यायिक सेवा (सिविल जज जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा में पहला स्थान पाया है.

निशी ने PCS-J परीक्षा पहली बार दी.

निशी के पिता निरंकार गुप्ता की कानुपर में पान की दुकान है, मां गृहणी हैं.

निशी कानपुर के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ीं, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी, LLM किया.

पीसीएस जे के लिए प्रयागराज में ही कोचिंग की.

निशि के छोटे भाई आईआईटी मद्रास से पढ़े, वह इंजीनियर हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें