UPS CSE 2024 का फॉर्म 5 मार्च तक भरा जा सकता है.
इस साल यूपीएससी सिविल सेवा में कुल 1056 वैकेंसी है.
यूपीएससी 2024 के लिए अप्लीकेशन फीस 100 रुपये हैं.
पिछले साल के मुकाबले इस बार की वैकेंसी में 49 सीट कम है.
यूपीएससी 2023 में 1,105 और 2022 में 1011 वैकेंसी थी.
बेंचमार्क विकलांगता कैटेगरी में दृष्टिबाधित के लिए 6 वैकेंसी है.
मूक-बधिर के लिए 12, लोकोमोटर डिसएबिलिटी के लिए 9 वैकेंसी है.
यूपीएससी 2024 में 13 वैकेंसी मल्टिपल डिसएबिलिटी वालों के लिए है.
यूपीएसी का प्रीलिम्स 26 मई और मेन्स 20 सितंबर 2024 को होगा.