आपके पास है यह डिग्री तो बन सकते हैं IAS

IAS-IPS बनने के लिए किस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया जाए,अक्‍सर यह पूछा जाता है.

सरकार ने इस संबंध मे हाल ही में संसद में कुछ आंकड़े पेश किए हैं.

2017 से 2021 तक UPSC में कुल 4371 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ.

जिसमें से 2783 यानी 63% अभ्यर्थी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले थे.

वहीं 23 फीसदी यानी 1033 अभ्‍यर्थी ह्यूमिनिटीज स्ट्रीम के थे.

इस दौरान सेलेक्‍टेड अभ्‍यर्थियों में  240 मेडिकल साइंस के थे.

UPSC में पास अभ्‍यर्थियों में से 3337 के पास बैचलर डिग्री थी.

1034 अभ्‍यर्थियों के पास हायर क्वॉलिफिकेशन डिग्री थी.

UPSC पास होने वालों में 75% पुरुष और 25% महिलाएं थीं.