चायवाले का बेटा बिना कोचिंग के बना IAS
UPSC की कई कहानियां सफलता की मिसाल बन जाती हैं.
IAS देशल दान की कहानी भी ऐसी ही है. वह एक साधारण परिवार में पैदा हुए.
वह जैसलमेर जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं.
वह 7 भाई बहन हैं. उनके पिता चाय बेचकर परिवार की जीविका चलाते थे.
देशल ने सरकारी स्कूल से शुरूआती शिक्षा पूरी की है.
इसके बाद IIIT जबलपुर से उन्होंने बीटेक किया.
फिर उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की. वह जानते थे कि उनके पास ज्यादा पैसे या समय नहीं हैं.
दिन-रात की मेहनत से उन्होंने पहली बार में 82वीं रैंक के साथ परीक्षा क्लियर की.
उन्होंने इसके लिए कोई कोचिंग नहीं की, बल्कि खुद से तैयारी की.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें