पूजा खेडकर केस से UPSC एस्पिरेंट्स के लिए 10 सबक 

फेक जानकारी नहीं देनी चाहिए, वरना डिसक्वॉलिफाई हो सकते हैं. 

परीक्षा में बैठने के प्रयासों के बारे में भी भ्रामक जानकारी न दें. 

आंसर शीट से कतई छेड़छाड़ न करें, अभ्यर्थन निरस्त हो सकता है. 

मौजूदा एम्प्लॉयर से NOC न मिलने पर रिजल्ट रद्द हो सकता है. 

एग्जॉम हाल में डिस्टर्बेंस न पैदा करें. तय ड्रेस कोड का पालन करें. 

एग्जाम में चीटिंग करने पर भी परीक्षा देने से रोका जा सकता है. 

अप्लीकेशन फॉर्म में सही जानकारी दें, वरना मिली हुई नौकरी छिन सकती है. 

किसी और की जगह परीक्षा देना या किसी और से परीक्षा दिलाना गंभीर अपराध है. 

एग्जाम में कोई प्रतिबंधित वस्तु लेकर न जाएं. निर्देश अच्छी तरह पढ़ें. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें