वे IAS जो पहले थे इन्वेस्टमेंट बैंकर

सिविल सेवा के लिए लोग हाई पेइंग जॉब भी छोड़ने को तैयार रहते हैं.

कई IAS अफसर हैं जो पहले इन्वेस्टमेंट बैंकर हुआ करते थे.

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में मजा नहीं तो जॉब छोड़कर IAS बन गए.

IAS गौरव अग्रवाल इनमें से एक हैं. वह हांगकांग में इन्वेस्टमेंट बैंकर थे.

गौरव दूसरे प्रयास में UPSC रैंक-1 से क्रैक करके IAS बने थे.

IAS अभिषेक सुराणा भी सिविल सेवा में आने से पहले इन्वेस्टमेंट बैंकर थे.

हर्षित नारंग ने भी इन्वेटस्टमेंट बैंकिंग छोड़ IAS चुना.

IAS प्रियंवदा म्हदलकर छह साल तक इन्वेस्टमेंट बैंकर थीं.

प्रियंवदा ने 31 साल की उम्र में UPSC एग्जाम क्रैक किया.