विकलांगता व गरीबी को हराकर पास किया UPSC

ये कहानी परीक्षा पास करने वाले उन कैंडिडेट्स की है जो बाकियों से ज्यादा खास हैं.

इनमें दो कैंडिडेट्स दृष्टिबाधित और एक बेहद गरीब परिवार से हैं.

UPSC CSE 2021 में दिल्ली के सम्यक जैन ने AIR 7 पाई.

यूपीएससी परीक्षा में आयुषि की रैंक 48 थी.

सम्यक ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी.

आयुषी ने स्कूल, कॉलेज, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में भी टॉप किया.

UPSC में चयन के समय वे इतिहास की शिक्षिका थीं. 

स्वप्निल पवार ने दूसरे प्रयास में AIR  418 हासिल की थी.

स्वप्निल के पिता ऑटो-रिक्शा चालक रहे, वे नासिक से हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें