IAS बनने की क्या है योग्यता?
IAS बनने के लिए UPSC
की परीक्षा को पास करना होता है.
इसे पास करने के
बाद ही IAS बनते हैं.
UPSC के फॉर्म भरने के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए.
तभी यहां आवेदन
कर सकते हैं.
इसके बाद प्रीलिम्स
पास करना होता है.
इसमें सफल होने के बाद मेंस, इंटरव्यू पास करना होगा.
रैंक के अनुसार, IAS,
IPS, IFS चुने जाते हैं.
अच्छी रैंक वाले को
IAS मिलता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें