आज से पहले ऐसा कभी नहीं दिखा यूरेनस, नासा ने जारी की तस्वीरें

Credit:instagram/nasawebb

ब्रह्मांड की एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए नासा हमेशा एक्टिव रहता है.

Credit:instagram/nasawebb

इस दौरान यूरेनस ग्रह के कुछ अनोखे नजारे को नासा ने कैद किया है.

Credit:instagram/nasawebb

वैज्ञानिकों के मुताबिक, यूरेनस का ये आश्चर्यजनक रूप पहली बार दुनिया के सामने आया है.

Credit:instagram/nasawebb

इसमें उसके चारों तरफ दिख रहे चमकदार छल्ले लोगों को बेहद आकर्षित कर रहे हैं.

Credit:instagram/nasawebb

इसके आंतरिक और बाहरी छल्लों के अलावा इल्यूशिव जेटा रिंग को भी कैप्चर किया गया है.

Credit:instagram/nasawebb

ये इस ग्रह के सबसे करीब बेहद धूमिल और फैला हुआ रिंग है. 

Credit:instagram/nasawebb

वैज्ञानिकों की मानें तो यूरेनस के 27 ज्ञात चंद्रमाओं में से कई सामने दिखे हैं.

Credit:instagram/nasawebb

बता दें कि इतनी साफ तस्वीर जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप के जरिए ली गई है.

Credit:instagram/nasawebb

जबकि, यूरेनस की पृथ्वी से दूरी करीब  एक अरब मील से अधिक है.

Credit:instagram/nasawebb