सेल्फी स्टिक की जगह इस गैजेट का करें इस्तेमाल, आपके इशारों पर करेगा काम

एडवांस टेक्नोलॉजी की वजह से हर गैजेट का अपना एक समय होता है.

जैसे ही कोई नया गैजेट मार्केट में आता है तो लोग पुराने को भूलने लगते हैं.

ऐसा ही एक नया गैजेट आया है, जो सेल्फी स्टिक की जगह ले रहा है.

इसका नाम HOVERAir X1 है, जो AI आधारित छोटा सा ड्रोन है.

खासियत यह है कि ये गैजेट आपके हाथ के इशारों पर काम करता है.

इसके जरिए आप 50 फीट की ऊंचाई से वीडियो कैप्चर कर सकते हैं.

साथ ही हवा में ये ड्रोन लगभग 24 किमी/घंटे की रफ्तार से उड़ भी सकता है.

ये ड्रोन 'जेस्चर कंट्रोल' सुविधा के साथ काम करता है.

बता दें कि इस ड्रोन की कीमत £419 यानी लगभग 44,396 रुपये है.