ऐपल के नए अपडेट से यूजर्स परेशान, बयां किया अपना दर्द
ऐपल ने कुछ दिन पहले iOS 17 का अपडेट रिलीज किया.
ताकि, यूजर्स की आ रही शिकायतों को दूर किया जाए.
लेकिन, इस अपडेट ने यूजर्स की परेशानियों को बढ़ा दिया है.
कई यूजर्स का दावा है कि ये अपडेट उनके फोन की बैटरी लाइफ को बर्बाद कर रहा है.
कुछ ही घंटों में चार्ज खत्म होने की खबरें आ रही हैं.
यूजर्स की मानें तो हर 7 मिनट में ये एक फीसदी बैटरी खत्म कर रहा है.
एक यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि इस साल अब तक का ये सबसे खराब अनुभव है.
इतना ही नहीं, एक यूजर्स ने iOS 17.1 को सबसे बेकार अपडेट बताया है.
बता दें कि ये अपडेट सुरक्षा, AirDrop, स्टैंडबाय और Apple म्यूजिक में सुधार के लिए था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें