ग्रह दोष और वास्तु दोष दूर करती है तुलसी की मंजरी

 सनातन धर्म के सभी के घरों में तुलसी की पूजा होती है. 

घर के बाहर या आंगन में तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है

तुलसी के पौधे में फल आ जाते हैं, जिसे मंजरी कहते हैं. 

मंजरी के उपाय के बारे में बता रहे हैं पं. हितेंद्र कुमार शर्मा.

मंजरी तोड़कर लाल कपड़े में लपेट कर मंदिर में रख दें. 

मंजरी को घर की तिजोरी या पूर्व दिशा में रख सकते हैं

 ऐसा करने से धन के स्रोत खुलेंगे और धन लाभ होगा.  

तुलसी की मंजरी को स्नान के पानी में डालकर नहाएं. 

ऐसा करने से वास्तु और ग्रह दोष से मुक्ति मिल जाती है.