इस बैंकिंग स्टॉक्स ने दिया दमदार रिटर्न!
भारतीय शेयर बाजार में Banking Stocks हमेशा से फोकस में रहे हैं
इनमें अब लोगों की नजर Small Finance Banks की तरफ भी है
इस Small Finance Banks ने IPO के बाद से अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है
इसके साथ ही अब ये स्टॉक अपने 52 Week High के करीब भी कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है
अब तक सात महीने के अंदर ही शेयर के जरिए निवेशकों को डबल रिटर्न मिल चुका है. आइए जानते हैं इसके बारे में
इसका नाम
Utkarsh Small Finance Bank है
. इन दिनों Small Finance Bank में भी काफी ग्रोथ देखने को मिल रही है
Bank का इश्यू प्राइज से बैंक का शेयर प्राइज काफी ऊपर बढ़ चुका है
23 रुपये से 25 रुपये के बीच इश्यू प्राइज वाले इस शेयर ने अपने निवेशकों को 100% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है
लिस्टिंग गेन के साथ ही निवेशकों ने इस स्टॉक से मल्टी फोल्ड रिटर्न हासिल किया है
8 फरवरी को शेयर की कीमत NSE पर 3.50 रुपये की उछाल के साथ 64.95 रुपये पर बंद हुए हैं
शेयर में काफी उतार चढ़ाव भी बना हुआ लेकिन IPO लिस्टिंग के बाद अब तक शेयर अपने निवेशकों को 160% रिटर्न दे चुका है
वहीं इसका 52 वीक हाई 68.30 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 37.20 रुपये रहा है