यूपी की धरोहर है ये ऐतिहासिक पेड़!

यह दुनिया पेड़-पौधों से भरी पड़ी है. पूरी धरती पर लाखों प्रकार के पेड़-पौधे हैं. 

लेकिन आज हम एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे, जिसकी ख्याति देश-दुनिया में फैली हुई है. 

इस पेड़ का नाम खैरा पीपल है.

कहा जाता है कि ‘चक डोले चक बंबक डोले खैरा पीपल कभी न डोले’.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

यह पेड़ न केवल प्राचीन है, बल्कि ऐतिहासिक भी है. 

इस पीपल के पेड़ पर पुरातत्व विभाग भी सर्वे कर चुका है.

बलिया जिले के सरहद से सटे सरयू नदी के तट पर स्थित ये पेड़.

यह धरती शस्त्र और शास्त्र के धनी ऋषि परशुराम का जन्मस्थली रही है.

जिसमें कुषाण कालीन, बौद्ध कालीन और पौराणिक कालीन अवशेष पाए गए थे.