कपल के लिए किसी जन्नत से कम नहीं उत्तराखंड की ये जगहें
पहाड़ों में घूमने का प्लान बना रहे और वीकेंड पर कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं,
तो आप श्रीनगर गढ़वाल के पर्यटक स्थलों पर पहुंच सकते हैं.
यहां दो से तीन दिन आप अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी पैराडाइज से कम नहीं है.
उत्तराखंड अपनी अलौकिक खूबसूरती के लिए विश्व विख्यात है.
यहां मौजूद पर्यटक स्थल पर्यटकों को खूब पसंद आते हैं.
खिर्सू: यहां से कीजिए साक्षात हिमालय के दिदार
द जुयालगढ़ : अलकनंदा किनारे लीजिए कैंपिंग का मजा
देवलगढ: एक्सप्लोर करें गढ़वाल का इतिहास
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी