भारत में टमाटर महंगा तो नेपाली व्यापारी बने मालामाल!
भारत में इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहा हैं.
ऐसे में उत्तराखंड के नेपाल बॉर्डर से लगे इलाकों के भारतीय नेपाल बाजार का रुख कर रहे हैं.
नेपाल का टमाटर भारत के मुकाबले काफी सस्ता और सौ प्रतिशत ऑर्गेनिक भी है.
सस्ता पेट्रोल-डीजल लेने के लिए नेपाल की दौड़ लगाते हुए तो अक्सर सुना जाता है.
लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि पिथौरागढ़ के नेपाल सीमा के पास रहने वाले लोग टमाटर खरीदने के लिए नेपाल की दौड़ लगा रहे हैं.
यह कहना गलत नहीं होगा कि सीमांत क्षेत्र धारचूला में रोटी-बेटी के सम्बंधों को टमाटर भी मजबूत कर रहा है.
बरसात के बाद जहां भारत में टमाटर के दामों में रातोंरात उछाल आया है तो नेपाल में टमाटर का अच्छा उत्पादन हुआ है.
धारचूला से टमाटर लेने गए शालू दताल ने बताया कि नेपाल में 100 रुपये किलो टमाटर वह खरीद रहे हैं.
वहीं अन्य लोगों ने भी यही बात दोहराते हुए कहा कि नेपाल के टमाटर से उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिल रही है.
ये भारतीय लाया चीनी दुल्हन, ऐसे हुई शादी