सुरंग से निकले
41 मजदूर
Rohit Jha/Trending
17 दिनों से सुरंग में
कैद मजदूरों का बाहर निकलना शुरू हो गया है
Rohit Jha/Trending
मुख्यमंत्री पुष्कर
सिंह धामी इस रेस्क्यू मिशन के दौरान मौजूद थे
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी मौजूद थे
उत्तरकाशी टनल
से मजदूरों का
निकलना शुरू
सुरंग में मौजूद पहला मजदूर 7 बजकर 50 मिनट पर बाहर निकला
मजदूरों को सफलतापूर्वक
निकालने के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात था
ये मजदूर दिवाली
के दिन से निर्माणाधीन सुरंग में फंसे थे
मजदूरों के स्वागत
के लिए प्रशासन ने मालाएं मंगवा ली थीं
मजदूरों के परिजनों
को भी सुरंग के पास बुलाया गया था
एक लड़की से
आदित्य प्यार करने लगे थे लेकिन, वह उन्हें छोड़कर चली गई थी
सुरंग से निकलने के
बाद परिजन मजदूरों के
साथ अस्पताल जाएंगे
मजदूरों के लिए एक लाइफ लाइन पाइप
अलग से डाला गया था
केंद्रीय राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरंग में ही मौजूद हैं
मजदूरों के आने से पहले सुरंग के अंदर मेडिकल की टीम पहुंच गई थी
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI