पिथौरागढ़ के सिर का ताज है ये सुंदर पर्वत

हिमालय की सीमा से सुसज्जित राज्य उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए बेहद प्रसिद्ध है.

यहां के पहाड़, पर्वत और नदियों के अनोखे संगम को देखने पर्यटक देश विदेश से यहां पहुंचते हैं.

पिथौरागढ़ को मिनी कश्मीर का नाम भी दिया गया है.

पंचाचूली पर्वत भारत के उत्तराखंड राज्य के उत्तरी कुमाऊं क्षेत्र में पिथौरागढ़ जिले में दारमा घाटी में स्थित है.

पंचाचूली पांच चोटियों के समूह का पर्वत शिखर है.

इस पर्वत को  पिथौरागढ़ के सिर का ताज माना जाता है.

पांचों चोटियों के अपने अनोखे त्रिभुजाकार संरचना के कारण यह मुख्य आकर्षण का केंद्र है.

इस चोटी की समुद्रतल से ऊंचाई 6,312 मीटर से 6,904 मीटर तक है.

माना जाता है इसके पांच उच्चतम बिंदुओं पर पांचों पांडवों ने पांच चूल्हे बनाये थे.

यही कारण है धार्मिक ग्रन्थों में इसे पंचशिरा भी कहते हैं.

पांचों पर्वत युधिष्ठिर, अर्जुन, भीम, नकुल और सहदेव. पांच पांडवों के प्रतीक हैं.