आपने पी है कभी मक्खन वाली लस्सी..

शाहजहांपुर की मक्खन लस्सी बेहद फेमस है.

मक्खन लस्सी की यह दुकान केरूगंज चौराहे पर है. 

लस्सी बनाने वाले गोविंद गुप्ता कहते हैं कि स्वाद वहीं जो दीवाना बना दे.

2004 में उन्होंने शुभ दीया स्वीट्स नाम से दुकान शुरू की. 

लस्सी की कीमत 55 रुपये गिलास है.

लस्सी को फ्लेवर देने के लिए रूहआफजा डालते है. 

लस्सी बनाने में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है.

यहां रोजाना 1000-1200 गिलास लस्सी की बिक्री होती है. 

यह लस्सी मिट्टी के गिलास में दी जाती है. 

यहां मक्खन दूध, मक्खन छैना, छैना खीर, मिल्क बादाम भी काफी फेमस है.