चीन-जापान का फल मिल रहा है यहां, खाते ही कई बीमारियां खत्म!

कई ऐसे फल और औषधियां हैं, जो लोगों की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं.

कई बीमारियों के लिए रामबाण इलाज भी हैं. 

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मिलने वाला ऐसा ही फल है काकू. 

औषधीय गुणों के साथ इस फल में विटामिन भी भरपूर होता है. 

इस फल का स्वाद जुबान में मिठास के साथ चेहरे की चमक भी बढ़ाता है. 

इस फल के औषधीय गुण कई बीमारियों के लिए रामबाण इलाज की तरह है.

जापान, चीन के साथ ही काकू फल उत्तराखंड के कुमाऊं में देखने को मिलेगा. 

काकू फल में फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, फैट, विटामिन-ई,ए,सी, शुगर, आयरन, कैल्शियम पाया जाता है. 

इससे शरीर को मल्टी विटामिन और मिनरल मिलते हैं. 

बाजार में यह फल 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक मिल जाएगा.