देश में बनेगा ₹76000 करोड़ का पोर्ट, क्यों होगा ये बेहद खास?

केंद्र सरकार ने मुंबई में वधावन पोर्ट को मंजूरी दे दी है.

यह प्रोजेक्ट 76200 करोड़ रुपये का होगा.

यह दुनिया के टॉप-10 पोर्ट में से एक होगा.

इसकी कंटेनर क्षमता  20 मिलियन Teu होगी. 

इसे रेलवे और एरपोर्ट की शानदार कनेक्टिविटी मिलेगी.

इस पोर्ट से 12 लाख नौकरियों के अवसर बनेंगे.

यह पोर्ट इंडिया मिडिल ईस्ट कॉरिडोर की अहम कड़ी होगा.

यह स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन होगा.

इसे जेएनपीटी और महाराष्ट्र मेरिटाइम बोर्ड मिलकर बनाएंगे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें