बिहारः इजरायल के जी-9 केले से मालामाल हो रहें किसान

कहते हैं कि विश्व में भारत सबसे बड़ा केला उत्पादक देश है. 

बिहार का हाजीपुर केले के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं. 

इजराइली वैराइटी की टिश्यू कल्चर से तैयार G-9 प्रभेद का केला किसानों को मालामाल कर रहा है.

केला अनुसंधान केंद्र में कई प्रभेद के केले का पौधा और केला विकसित किया जाता है. 

इन दिनों इजरायली प्रभेद की G-9 केला की खेती करने के लिए यहां से किसानों को प्रेरित किया जा रहा है. 

इस प्रभेद के केले की खेती से प्रति एकड़ एक लाख का मुनाफा कमाया जा सकता है.

अगर आप भी केले की खेती कर लाखों रुपए कमाना चाहते हैं.

तो G-9प्रभेद आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. 

3 एकड़ में खर्च काट कर सालाना तीन लाख से अधिक की कमाई हो रही है.