वाराणसी में घाटों पर नहीं छत पर होने लगी आरती

यूपी के वाराणसी में गंगा का जलस्तर उफान के बाद अब ठहर गया है.

इस बीच गंगा के इस रौद्र रूप का प्रभाव रोज होने वाले पूजा अनुष्ठान पर भी दिखाई दे रहा है. 

हाल ये है कि अब वाराणसी में नित्य संध्या होने वाली गंगा आरती सीढ़ियों के बजाय छत पर हो रही.

वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की जाती है. 

इस वक्‍त छत पर सीमित संसाधनों के बीच नित्य गंगा आरती को किया जा रहा है. 

इतना ही नहीं, बाढ़ के वक्त घाटों पर भीड़ इकठ्ठा न हो इसके लिए एक तरफ पर्दा भी लगाया गया है.

वाराणसी में गंगा में उफान के कारण घाटों की कई सीढ़ियां जलमग्न हो गई हैं. 

इसके कारण घाटों पर भीड़ का दबाव बढ़ गया. 

 इसलिए आयोजकों ने आरती को घाटों की सीढ़ियों के बजाए छत पर करना शुरू कर दिया.