बालकनी में लगा रखे हैं पौधे, वास्तु के 4 नियमों का करें पालन

आज के समय में बागवानी हर एक को व्यक्ति आकर्षित करती है. 

पौधों को सही दिशा और सही जगह पर रखना शुभता लाता है.

बालकनी पूर्व दिशा में है तो तुलसी, गेंदे का पौधा जरूर लगाएं. 

इसकी दिशा आप उत्तर-पूर्व निर्धारित कर सकते हैं. 

बालकनी पश्चिम दिशा में है तो मध्यम आकार, हरे रंग के पौधे लगाएं.

पश्चिम दिशा की बालकनी में छोटे पौधे नहीं रखना चाहिए. 

बालकनी उत्तर दिशा में बनी है तो बड़े पौधे ना लगाएं. 

यहां आप मनी प्लांट और क्रासुला का पौधा लगाएं ये बेहद शुभ होता है.

बालकनी दक्षिण दिशा में है तो बड़े और भारी पौधे रखना शुभ होता है.