बगिया के साथ-साथ किस्मत भी महकेगी की इस सफेद फूल से!
Moneycontrol News July 08, 2024
By Roopali Sharma
फूलों वाले पेड़-पौधे लगाने से घर की सुंदरता तो बढ़ती ही है. साथ ही इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है
पेड़-पौधे लगाने से
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे फूलों का जिक्र किया गया है जिन्हें लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है
वास्तु शास्त्र
ऐसा ही एक फूल है ब्रह्म कमल, जो भगवान शिव को अति प्रिय है. आइए जानते हैं इसे घर में लगाने के चमत्कारी फायदे
ब्रह्म कमल
गुलाबी कमल मां लक्ष्मी बहुत पसंद है. वहीं ब्रह्म कमल जिसका रंग सफेद होता है, देवों के देव महादेव को अर्पित करने से वह बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं
महादेव को प्रसन्न करने के लिए
मान्यता है कि जैसे-जैसे ये खिलता है उसी प्रकार व्यक्ति का भाग्य भी खिल उठता है. बिगड़े काम संवर जाते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है
व्यक्ति का भाग्य
ब्रह्म कमल आमतौर पर हिमालय के तराई वाले राज्यों जैसे रूपकुंड, हेमकुंड, केदारनाथ में ज्यादा पाए जाते हैं. मान्यता है कि इसे घर में लगाने से दुर्भाग्य, सौभाग्य में बदल जाता है
सौभाग्य में बदल जाता है
ब्रह्म कमल यानी ब्रह्मा का कमल, इसे भगवान ब्रह्मा का प्रतिरूप माना जाता है. कहते हैं जिसनें ब्रह्म कमल को खिलते देख लिया उसके जीवन में सुख-संपत्ति की कोई कमी नहीं होगी
सुख-संपत्ति की कोई कमी नहीं
औषधीय गुणों से भरा ये फूल कई बीमारियों का अचूक इलाज है. ये केंसर, हडि्डयों के दर्द का खत्म करने में लाभदायक है