आप भी हैं
3 बीएचके घर
के मालिक, सभी कमरों को न बनाएं बेडरूम
by Keerti rajpoot | OCT 05, 2024
हर व्यक्ति अपने घर को सवांरने के लिए कई जतन करता है
वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन करें तो आपको ल
ाभ हो सकता है.
इससे आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव देखा जा सकता है.
घर का मुख्य प्रवेश द्वार का मुख पूर्व या उत्तर दिशा
की ओर होना चाहिए
जिससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह घर में हो सके.
मुख्य द्वार से रोशनी आए और खिड़कियां हैं तो उस
े कभी बंद नहीं करें.
अक्सर 3 बीएचके में सभी कमरों को बेडरूम में तब्दील कर देते हैं.
ऐसा बिल्कुल नहीं करें, किसी एक रूम को ही मास्टर बेडरूम बनाएं.
बेडरूम में सफाई करते रहें, इसमें कचरा रहने पर नकारात्मकता आती
है.
दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां सूर्य कभी अस्त नहीं होता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें