पक्षी को खाना खिलाने से दूर होते हैं 5 ग्रह दोष, भूलकर भी न करें 1 गलती

कुछ लोग होते हैं जो पक्षियों को दाना खिलाते हैं. 

पक्षियों को दाना-पानी देना बेहद पुण्य का काम है.

इन्हें दाना-पानी देने के नियम जानेंगे पं. हितेंद्र कुमार शर्मा से.

कुंडली में राहु-केतु, शनि की खराब हैं तो काले पक्षी को दाना डालें.

पक्षियों को पानी देने से कुंडली में चन्द्रमा मजबूत होता है. 

दाना दक्षिण-पश्चिम के नैऋत्य कोण में नडालें, पूर्व या उत्तर में डालें. 

इनके पानी पीने का स्थान उत्तर-पूर्व, पूर्व या उत्तर में बनाएं. 

आप इनके पानी की व्यवस्था घर के आगे स्थित आंगन में करें.

संतान सुख के लिए गोरैया या छोटी चिड़िया को दाना डालें.