यहां-वहां न रखें चाबियां, जानें कहां रखें और कहां रखने से बचें?

अक्सर हम अपने घर में चाबियां यहां-वहां रख देते हैं.

घर, ऑफिस, गाड़ी, अलमारी तमाम चाबियां हमारे पास होती हैं.

कोई भी चाबी इधर-उधर रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है.

चाबियां हमेशा उत्तर पश्चिम दिशा में रखना अच्छा माना गया है. 

तिजोरी की चाबी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. 

यह काफी अच्छी दिशा मानी जाती है, इससे बरकत बनी रहती है.

वास्तु के हिसाब से चाबियां पूजा स्थान पर नहीं रखनी चाहिए. 

ऐसा करने से नकारात्मकता आती है और पूजा से मन हटने लगता है. 

ब्रम्ह्म स्थान और ईशान कोण में घर की चाबियां नहीं रखनी चाहिए.