ऐसी कौन-सी चीज है, जिसके के गिरते ही चली जाती है घर की बरकत

Moneycontrol News April 23, 2024

By Roopali Sharma

घर के वास्‍तु में रसोई का सबसे अहम स्‍थान होता है. यहां पर घर की सुख-समृद्धि, शांति व खुशहाली का वास होता है

किचन में जब काम करते हैं तो कुछ न कुछ चीजों का गिर जाना बड़ी बात नहीं होती है. कभी बर्तन गिरता है तो कभी कुछ

आप बेशक इस बात को गंभीरता से न लेते हों लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे लेकर कई बातें कही गई हैं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपके रसोई घर में कुछ चीजों का गिरना अशुभ होता है. इंसान को संकट सहने पड़ते हैं

 आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चीज़े, जिन्हें रसोई में कभी भी नहीं गिरने देना चाहिए

चावल का गिरना शुक्र के दोष को दर्शाता है. शुक्र का दोष लगने पर पति और पत्‍नी के संबंधों में कड़वाहट आने लगती है

रसोई में कभी नमक नहीं गिरना चाहिए. यह चंद्र और शुक्र ग्रह का Representation करता है. इसलिए रसोई में नमक गिरना शुभ नहीं है

मान्यता है कि रसोई में सरसों का तेल बिना किसी कारण गिरता रहता है तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है

रसोई में हल्‍दी गिरती है तो यह गुरु दोष के समान है.गुरु का दोष होने पर धन की कमी होने लगती है

ऐसा माना जाता है कि गैस पर चढ़ा दूध बार-बार गिरने से चंद्र दोष लगता है. साथ ही घर में Negative Energy का प्रवेश होता है

ऐसा होने पर घर से खुशियां चली जाती है और दरिद्रता आने लगती है