जरूर करें ये वास्तु शास्त्र के 10 उपाय, बनेंगे बिगड़े काम

वास्तु के अनुसार, घर में पान के पत्ते से हल्दी के पानी का छिड़काव करें. 

फिर गंगाजल का छिड़काव करें, इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. 

धार्मिक पुस्तकों और ग्रंथों को हमेशा घर के पश्चिम दिशा में रखें. 

घर के मंदिर में गाय के घी का दीपक रोजाना जलाएं और घंटी भी बजाएं.  

घर में शंख रखने और बजाने से हमारे घर का वास्तु दूर होता है. 

देवी देवताओं पर चढ़ाए गए फूल दूसरे दिन हटा कर नए फुल अर्पित करें. 

झाड़ू को घर के दरवाजे के पास न रखें, साथ ही इसपर वजनदार वस्तु भी न रखें. 

यदि व्यक्ति का स्वभाव चिड़चिड़ा रहता है, तो उसे दक्षिण दिशा की तरफ सोना चाहिए.  

वंश की उन्नति के लिए घर के मुख्य द्वार पर अशोक के वृक्ष दोनों तरफ लगाएं.  

अपने घर के ईशान कोण में स्फटिक श्री यंत्र की शुभ मुहूर्त में स्थापना करें.

घर के गुलदस्ते में रखे फूल सूख जाए तो, नए फुल लगा दें. 

अपने घर के उत्तर पूर्व में हरी भरी तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए.