वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट का पौधा घर में लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. मनी प्लांट को वास्तु में धन को आकर्षित कराने वाला पौधा बताया गया है
मनी प्लांट का पौधा
मनी प्लांट न सिर्फ धन में वृद्धि करता है. बल्कि मनी प्लांट आपको धन हानि के संकेत भी देता है. कई बार मनी प्लांट सही तरीके से न लगाने के कारण हमें हानि होने लगती है
फायदे ही नहीं नुकसान भी
मनी प्लांट कई बार जीवन में आने वाली समस्याओं के संकेत देता है. जो हम समझ नहीं पाते हैं. आइए जानते हैं मनी प्लांट कैसा धन हानि के देता है संकेत
धन हानि के देता है संकेत
अगर मनी प्लांट अचानक से सूख जाए तो वास्तु के अनुसार, इसका अर्थ है कि आपके खर्चों में वृद्धि होने वाली है. आपका धन कहीं फिजूल खर्च हो सकता है
मनी प्लांट का अचानक सूख जाना
यदि आपके घर से मनी प्लांट चोरी हो जाए तो यह इस तरफ इशारा करता है कि आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है
मनी प्लांट चोरी हो जाए
वास्तु के अनुसार, इसका यह मतलब है कि आपके धन में वृद्धि न होने संकेत हैं. इसका अर्थ है कि आपके धन जितना है उतना बना रहेगा
मनी प्लांट का न बढ़ना
यदि आपके मनी प्लांट के पत्ते नीचे जमीन को छूते हैं तो यह भी शुभ संकेत नहीं है. क्योंकि, मनी प्लांट के पत्ते जमीन को छूने से आपके घर से सुख समृद्धि चली जाती है
मनी प्लांट के पत्ते जमीन को न छुएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट का पौधा यदि शुक्रवार के दिन लगाया जाए तो यह आपको बहुत ही शुभ परिणाम देता है