सही दिशा में लगा आईना चमका सकता है आपकी किस्मत!

by Keerti rajpoot | feb 20, 2025

सही दिशा में लगा आईना सुख-शांति, समृद्धि लाता है.

आईना घर की पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.  

जब भी आईना लगाएं इसका आकार चौकोर होना चाहिए. 

घर का आईना हमेशा साफ और चमकदार रखें. 

गंदा-धुंधला आईना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. 

टूटा हुआ आईना घर में    रखना शुभ नहीं होता. 

टूटे हुए आईने को तुरंत बदलना चाहिए.

आईना घर के माहौल में सकारात्मकता बनाए रखता है. 

सही दिशा में आईना घर के सदस्य की प्रतिष्ठा बढ़ाता है.